Home > विदेश > मोदी को एक टर्म के लिए और सत्ता में लाना जरूरी : पद्म भूषण डेविड फ्राव्ले

मोदी को एक टर्म के लिए और सत्ता में लाना जरूरी : पद्म भूषण डेविड फ्राव्ले

मोदी को एक टर्म के लिए और सत्ता में लाना जरूरी : पद्म भूषण डेविड फ्राव्ले
X

शिकागो। पद्म भूषण डेविड फ्राव्ले ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक टर्म के लिए और सत्ता में लाना जरूरी है। उनका कहना था कि वैदिक शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए यह जरूरी है की बौद्धिक योद्धा तैयार हों। इसके लिए राजनीतिज्ञों को बौद्धिक योधा होना चाहिए। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विश्व हिंदू कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करने के लिए शिकागो पहुंच चुके हैं। विश्व हिन्दू कांग्रेस के दूसरे दिन डेनियल ब्रानी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' मिशन में सफलता की भारी गुंजाइश है। इसके लिए जरूरत इस बात की है कि निचले स्तर पर कुशल कारीगरों की मांग की आपूर्ति कैसे हो। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन सस्ता और घटिया माल की आपूर्ति दुनिया भर में कर रहा है। इससे सभी देश परेशान हैं। राजनैतिक सम्मेलन में दूसरे दिन भी नेपाल के पत्रकार व राजनीतिज्ञ प्रेम कैदी, दक्षिण अफ्रीका की संतोष कल्याणी और श्रीलंका के प्रतिनिधियों ने इस बात को रेखांकित किया कि हिन्दुओं का बड़ी तादाद में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। इसका मूल कारण हिन्दुओं का निर्धन और असहाय स्थिति में होना है।

शिक्षा सम्मेलन के दूसरे दिन वैदिक शिक्षा और उसके विकास पर चर्चा के दौरान डेविड फ्राव्ले ने कहा कि पिछले चार सालों में वैदिक शिक्षा पर बहुत काम हुआ है। उन्होंने कहा कि वैदिक शिक्षा से ऊर्जा मिलती है, इसलिए जरूरी है की यह घर-घर में हो। डेविड ने यह भी कहा कि नेहरू गांधी परिवार ने इस्लामिक जेहाद के लिए काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि समाज में बौद्धिक योद्धाओं की जरूरत है, ताकि वे गलत प्रचार करने वालों का मुंह बंद कर सकें। इन्फ़िनिटी फाउंडेशन के राजीव मल्होत्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार में इसका एक अलग से मंत्रालय हो और इसका भार सुब्रमण्यम स्वामी को दे दिया जाना चाहिए।

Updated : 9 Sep 2018 2:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top