Home > विदेश > कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सिर्फ लॉकडउन काफी नहीं : डब्लूएचओ

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सिर्फ लॉकडउन काफी नहीं : डब्लूएचओ

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सिर्फ लॉकडउन काफी नहीं : डब्लूएचओ
X

जिनेवा। कोरोनावायरस महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संघठन के अध्यक्ष ट्रेड्रोस अधानम ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही काफी नहीं है। ऐसा करने से इसका खात्मा नहीं होगा।

टेड्रोस ने कहा कि टेस्टिंग और ट्रीटिंग को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में सिर्फ पता लगाना और खुद को आइसोलेट करना ही काफी नहीं है। हम लोगों को और उपायों के बारे में भी सोचना होगा।

उन्होंने कहा कि लोगों को घरों में रहने को कहकर स्वास्थ्य प्रणली पर दबाव कम हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आपको दूसरा मौका मिला है यह आप पर विर्भर करता है किस तरह से उसका प्रयोग करते हैं।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस से मरनेवालों का संख्या 4,14,179 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 18,440 से अधिक लोग मर गए हैं।

Updated : 26 March 2020 3:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top