Home > विदेश > सिख व्यापारी की हत्या, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

सिख व्यापारी की हत्या, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

सिख व्यापारी की हत्या, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
X

लॉस एंजेल्स। अमेरिका के पूर्वी छोर पर न्यू जर्सी में एस्कस काउंटी के 55 वर्षीय सिख व्यापारी तरलोक सिंह 16 अगस्त को अपने पार्क डेली ग्रसारी स्टोर में मृत पाए गए। उनके चचेरे भाई करनैल सिंह ने अगले दिन स्टोर के शौचालय में खून से लथपथ शव देखा था। तरलोक सिंह की छाती में ख़ंजर था। तरलोक सिंह पिछले छह साल से यह स्टोर चला रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे इन दिनों भारत गए हुए हैं।

सिखों के एक अग्रणी संगठन 'सिख कुआएलेशन' के सिमरणजीत सिंह ने इस घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा है कि पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है। पहली दो घटनाएं कैलिफ़ोर्निया में हुई थीं, जिसमें दो सिखों सुरजीत सिंह और साहब सिंह को चोटें आई थीं।

अभी तक हत्यारे का पता नहीं चल पाया है। इस मामले की छानबीन न्यू जर्सी अभियोग प्रक्रिया विभाग कर रहा है। इस विभाग की प्रवक्ता कैथ्रीन कार्टर ने कहा है कि अभी तक कोई सुराग़ हाथ नहीं लगा है।

कार्टर ने इस मामले को हेट-क्राइम से जोड़ने से इनकार किया है। उनका यह भी कहना है कि इस मामले में लूटपाट का भी कोई सुराग़ हाथ नहीं लगा है। इस सिलसिले में वीडियो कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।

Updated : 19 Aug 2018 12:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top