Home > विदेश > खशोगी हत्याकांड : तुर्की ने ट्रंप पर लगाया मामले को ठंडे में डालने का आरोप

खशोगी हत्याकांड : तुर्की ने ट्रंप पर लगाया मामले को ठंडे में डालने का आरोप

खशोगी हत्याकांड : तुर्की ने ट्रंप पर लगाया मामले को ठंडे में डालने का आरोप
X
Image Credit : Twitter @thehill

अंकारा। तुर्की ने शुक्रवार को कहा कि पत्रकार जमाल खशोगी के हत्या मामले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ठंडे बस्ते में डालना चाह रहे हैं और सउदी अरब के साथ द्विपक्षीय संबंध मधुर बनाए रखने के पक्ष में हैं। यह जानकारी मडिया रिपोर्ट से मिली।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने बयान दिया है कि सऊदी अरब से अमेरिका के रिश्तों पर खशोगी हत्याकांड का असर नहीं पड़ेगा। समाचार चैनल सीएनएन के तुर्क प्रसारक को दिए गए एक साक्षात्कार में तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद जावेश उगलू ने कहा, ''एक तरह से ट्रंप कह रहे हैं कि 'मैं अपनी आंखें मूंद लूंगा'।'', पर वैश्विक नाराजगी के बावजूद ट्रंप लगातार सऊदी अरब का समर्थन कर रहे हैं। इस हत्याकांड से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की छवि धूमिल हुई है।

ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के इस निष्कर्ष को कोई तवज्जो नहीं दी कि मोहम्मद बिन सलमान ने खशोगी की हत्या की मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति ने कहा, ''हो सकता है उन्होंने ऐसा किया हो और हो सकता है कि नहीं भी किया हो।''

Updated : 24 Nov 2018 1:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top