Home > विदेश > जापान : समुद्री तूफान जेबी का कहर, 8 मरे, कई घायल, 800 उड़ानें रद्द

जापान : समुद्री तूफान जेबी का कहर, 8 मरे, कई घायल, 800 उड़ानें रद्द

जापान : समुद्री तूफान जेबी का कहर, 8 मरे, कई घायल, 800 उड़ानें रद्द
X

टोक्यो। जापान में जेबी तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यह पिछले 25 साल का सबसे शक्तिशाली तूफान है। तूफानी हवाओं और भारी बारिश के कारण अभी तक देश में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। इस तूफान ने मंगलवार दोपहर देश के पश्चिमी भाग में दस्तक दी थी।

सरकारी प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज हवाओं ने अनेक मकानों की छतें उड़ा दी हैं, पुलों पर खड़े ट्रक पलट गए हैं और ओसाका खाड़ी में खड़े टैंकर जहाज को भी वह अपने साथ उड़ा ले गईं। टैंकर के एक पुल से टकराने से एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कंसाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मुख्य द्वीप से कट गया है। नतीजा है कि करीब 3,000 लोग फंस हुए हैं और 800 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण हवाई अड्डे पर पानी भर गया है और उड़ानें रद्द करनी पड़ीं है। विदित हो कि पश्चिमी जापान में यह चक्रवाती तूफान 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया, जबकि यह इलाका इस साल गर्मी में हुई भयावह बारिश से अभी उबर ही रहा है।

Updated : 5 Sep 2018 2:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top