- मेक्सिको के राष्ट्रपति ने दुनिया में शांति के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का दिया प्रस्ताव
- मप्र कैबिनेट निर्णय : किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिलेगा फसल ऋण
- ICC T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर कायम, श्रेयस अय्यर ने लगाई बड़ी छलांग
- सरकार 31 अगस्त से एयरलाइंस पर हटाएगी किराया कैप, कंपनी अपने हिसाब से तय करेंगी फेयर
- जस्टिस उदय उमेश ललित बने देश के 49वें CJI, एनवी रमना की लेंगे जगह
- देश में 70 साल बाद दिखेंगे चीते, अफ्रीका से 16 घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर
- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर
- IAS सौम्या शर्मा की कहानी, 16 साल की उम्र में खो दी थी सुनने की शक्ति, एक बार में पाई सफलता
- ग्वालियर में महापौर ने किया मेयर इन काउन्सिल का गठन, इन...पार्षदों को मिली जगह
- नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री

मालदीव को 10 करोड़ डॉलर का लोन देगा भारत, दोनों देशों के बीच हुए 6 अहम समझौते
प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह की मुलाकात
X
नईदिल्ली। भारत विभिन्न परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियांवयन के लिए मालदीव को 10 करोड़ डॉलर का ऋण देगा। इसके अलावा ग्रेटर माले में 4 हजार सोशल हाउसिंग यूनिट के निर्माण परियोजना में अतिरिक्त 2 हजार सोशल हाउसिंग यूनिट के लिए वित्तीय सहायता देगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद साेलिह के बीच मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं की उपस्थिति में 6 समझौतों से जुड़े दस्तावेज साझा किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में नया जोश आया है और दोनों देशों की नजदीकियां बड़ी है। चुनौतियों के बावजूद भी हमारा सहयोग और व्यापक भागीदारी निरंतर प्रगति पर है। आपसी करीबी सहयोग रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में बेहद जरूरी है ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।
लाइन ऑफ क्रेडिट
उन्होंने कहा कि भारत ने 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त 'लाइन ऑफ क्रेडिट' देने का निर्णय भी किया है, ताकि सभी परियोजनाएं समय-बद्ध तरीके से पूरे हो सकें। हमने आज ग्रेटर माले में 4 हजार सोशल हाउसिंग यूनिट्स के निर्माण के प्रोजेक्ट्स का रिव्यु भी किया। उन्हें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि हम इसके अतिरिक्त 2 हजार सोशल हाउसिंग यूनिट के लिए भी वित्तीय मदद देंगे।
इतिहास और संस्कृति पारंपरिक संबंध
कार्यक्रम में मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के संबंध कूटनीतिक दायरे से आगे हैं। हमारे मूल्य इतिहास और संस्कृति पारंपरिक संबंध से आपस में जुड़ी हुई हैं। दोनों के बीच संबंध राजनीतिक विश्वास. आर्थिक सहयोग और सुसंगत रणनीतिक नीतियों के माध्यम से लगातार बढ़ रहे हैं। यह यात्रा हमारे बीच विकसित हुए विशेष संबंध की पुष्टि करता है और नियमित संपर्क से जरिए प्रदर्शित होता है।