Home > विदेश > इमरान सरकार ने बनाया कर्ज का रिकार्ड, चुकाने के पड़े लाले

इमरान सरकार ने बनाया कर्ज का रिकार्ड, चुकाने के पड़े लाले

इमरान सरकार ने बनाया कर्ज का रिकार्ड, चुकाने के पड़े लाले
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार एक ओर कर्ज का रिकार्ड बना रही है, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार भारत को युद्ध की धमकी दे रहे हैं। हाल यह है कि खान के सत्ता संभालने के बाद शुरू के एक साल में उनकी सरकार ने 7509 अरब पाकिस्तानी रुपये का कर्ज लिया है जो एक रिकार्ड है।

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2018 से अगस्त 2019 के बीच विदेश से 2804 अरब रुपये का और घरेलू स्रोतों से 4705 अरब रुपये का कर्ज लिया गया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने ये आंकड़े प्रधानमंत्री के कार्यालय को भेज दिया है।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में पाकिस्तान के सार्वजनिक कर्ज में 1.43 फीसदी की वृद्धि हुई है और संघीय सरकार का यह कर्ज बढ़कर 32,240 अरब रुपये हो गया है, जबकि अगस्त 2018 में यह कर्ज 24,732 अरब रुपये का था।

स्थिति यह है कि इस वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में सरकार का कर संग्रह 960 अरब रुपये का रहा जो कि एक खरब रुपये के लक्ष्य से काफी कम है,इसलिए स्थिति और खराब होने की प्रबल आशंका है।

विदित हो कि पाकिस्तान की जीडीपी पहले ही काफी कम है और विदेशी कर्जब ढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक के अलावा चीन और सउदी अरब से लगातार कर्ज ले रहा है।

Updated : 9 Oct 2019 11:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top