Home > विदेश > हाफिज की पार्टी से जुड़े कई खाते फेसबुक ने किए बंद

हाफिज की पार्टी से जुड़े कई खाते फेसबुक ने किए बंद

हाफिज की पार्टी से जुड़े कई खाते फेसबुक ने किए बंद
X

लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनावों से पहले फेसबुक ने आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े कई खातों और पृष्ठों को बंद कर दिया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जूकरबर्ग ने कहा था कि कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर साकारात्मक बातचीत हो और पाकिस्तान, भारत, ब्राजील व मेक्सिको में होने वाले आम चुनावों में किसी तरह के हस्तक्षेप को रोका जा सके।

समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में फेसबुक से जुड़े अधिकारियों ने 25 जुलाई को होने वाले चुनावों के मद्देनजर पाकिस्तान के चुनाव आयोग से मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े फर्जी पेजेज़ की पहचान कर उन्हे हटाने मे सहयोग करने की पेशकश की थी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक दल के रूप मान्यता नहीं दी है। वहीं अप्रैल 2018 मे अमेरिका ने एमएमएल को विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची मे शामिल किया था।

Updated : 15 July 2018 7:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top