Home > विदेश > इमरजेंसी चीफ ने भी व्हाइट हाउस को किया अलविदा

इमरजेंसी चीफ ने भी व्हाइट हाउस को किया अलविदा

इमरजेंसी चीफ ने भी व्हाइट हाउस को किया अलविदा
X

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक अन्य शीर्ष पदाधिकारी इमरजेंसी चीफ ब्रॉक लॉन्ग ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रॉक ने अपने पद पर रहते हुए पुएर्टो रिको में हरिकेन सहित 2017 से अनेक प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में अहम भूमिका निभाई थी। ब्रॉक ने कहा है कि अब समय आ गया है कि उन्हें घर जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि यह मौका उनकी जिंदगी का सुनहरा मौका था।

उल्लेखनीय है कि हरिकेन के बाद इरमा और मारिया से भारी तबाही हुई थी, जिनमें पुएर्टो रिको, फ्लोरिडा और टेक्सास में तीन हजार से अधिक लोग मारे गए थे। इसी तरह कैलिफोर्निया के जंगलों की आग में भारी तबाही के दौरान अनेक लोग मारे गए थे, अरबों डॉलर की क्षति हुई थी। तब फेडरल सरकार ने फेडरल इमरजेंसी अथॉरिटी (फेमा) की भारी आर्थिक मदद की थी।

Updated : 14 Feb 2019 6:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top