Home > विदेश > एलिजाबेथ वारेन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाया

एलिजाबेथ वारेन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाया

एलिजाबेथ वारेन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाया
X

बोस्टन | डेमोक्रेटिक सिनेटर एलिजाबेथ वारेन ने राष्ट्रपति चुनाव-2020 के लिए शनिवार को विधिवत अपना चुनावी बिगुल बजा दिया। हावर्ड विश्वविध्यालय की तेज तर्रार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोर विरोधी एलिजाबेथ ने मूल अमेरिकी होने के दावे के साथ ट्रम्प को ललकारते हुए कहा कि वह अब उनके अमेरिकी होने पर सवाल उठा कर देखें । इस पर ट्रम्प ने तत्काल ट्वीट करते हुए कहा कि अब चुनाव मैदान में असली-नक़ली के बारे में मुकाबला होगा। एलिजाबेथ ने कहा कि उनके पूर्वज ओकलहामा से हैं और जब उनके पिता ने अंतिम साँस ली थी, तब वह वित्तीय संकट में से गुज़र रहे थे। यही नहीं, एलिजाबेथ ने अपना डीएनए टेस्ट करवा कर ट्रम्प की ओर से उठाए गए उनके नस्लीय प्रश्न चिन्ह का भी बाखूबी जवाब दे दिया है । समाजवादी विचारों से ओतप्रोत एलिजाबेथ की स्पष्ट धारणा है कि अमीर और गरीब के बीच की खाई दूर होनी चाहिए।

Updated : 10 Feb 2019 3:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top