Home > विदेश > इबोला का कहर शुरू, कांगो में अब तक 55 मरे

इबोला का कहर शुरू, कांगो में अब तक 55 मरे

इबोला का कहर शुरू, कांगो में अब तक 55 मरे
X

ब्रजाविल। कांगो का पूर्वी इलाका इन दिनों इबोला वायरस की चपेट में है। अभी तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। इस बीच कांगो सरकार ने अगले तीन महीने तक इस बीमारी से पीड़ितों क इलाज मुफ्त करने की घोषणा घोषणा की है।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मबालको-मांगीना में पांच लोगों की मौत के बाद यह संख्या बढ़ी है। इबोला से सबसे अधिक प्रभावित उत्तरी कीवु प्रांत है।

मंत्रालय ने कहा कि रक्तस्रावी बुखार के सभी 96 मामलों में से 69 को इबोला होने की पुष्टि हो गई है, जबकि अन्य 27 को संभावित मामलों के तौर पर देखा जा रहा है।

हालांकि बीमारी से निपटने के लिए तैनात चिकित्सीय दल ने परीक्षण के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संभावित संख्या को 2157 से घटा कर 1609 कर दिया है।

Updated : 21 Aug 2018 2:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top