Home > विदेश > ब्राजील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जानलेवा हमला

ब्राजील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जानलेवा हमला

ब्राजील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जानलेवा हमला
X

ब्राजील। ब्राजील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेयर बोल्सोनारो पर एक रैली में चाकू से हमला किया गया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि बोल्सोनारो के समर्थक उन्हें कंधों पर उठाकर लेकर जा रहे हैं। उनके पेट पर चाकू से हमला किया गया।

खबरों के मुताबिक, बोल्सोनारो को घटनास्थल से ले जाया गया है, वे बेहोश लग रहे थे। इस घटना के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने 40 वषीर्य संदिग्ध एडेलियो बिस्पो डी ओलिवेरा को गिरफ्तार कर लिया। हमले को अंजाम देने के बाद संदिग्ध को भीड़ ने दबोच लिया था। बोल्नोसारो की हालत को लेकर मीडिया में अलग-अलग तरह की खबरें हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बोल्सोनारो की तुरंत सर्जरी की जरूरत है जबकि उनके बेटे फ्लावियो ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। फ्लावियो ने समर्थकों से अपने पिता के लिए प्रार्थना करने को कहा है। उन्होंने कहा, "दुभार्ग्य से जितना हमने सोचा था, यह उससे अधिक गंभीर है। उनके लीवर, फेफड़ों और आंतों में चोटें आई हैं। उनका काफी खून बह चुका है, वह लगभग मरणासन्न की हालत में अस्पताल लाए गए लेकिन अब उनकी हालत कुछ स्थिरत लग रही है।" ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने इस हमले को असहनीय बताया है।

Updated : 7 Sep 2018 11:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top