Home > विदेश > चीन के यू-टर्न पर कांग्रेस भड़की, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मुताबिक सुलझे मसला

चीन के यू-टर्न पर कांग्रेस भड़की, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मुताबिक सुलझे मसला

चीन के यू-टर्न पर कांग्रेस भड़की, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मुताबिक सुलझे मसला
X

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से ठीक पहले चीन की ओर से जम्मू-कश्मीर पर बड़ा यू-टर्न लेते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान को इस मसले को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के हिसाब से सुलझाना चाहिए। चीन का ये बयान दो दिन पहले दिए गए बयान से बिलकुल उलट है, जिसमें उसने इस मसले को भारत-पाकिस्तान के बीच का मसला बताया था। हालांकि, अब चीन के इस ताजा बयान पर भारत ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि भारत का पक्ष पुराना ही है और ये स्पष्ट है कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है। चीन हमारे पक्ष से अच्छी तरह वाकिफ है। भारत के आंतरिक मामलों पर किसी अन्य देश को टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है।

दूसरी और, कांग्रेस पार्टी ने भी इस बयान पर अपने तेवर कडे दर्ज कराते हुए कहा कि सांसद मनीष तिवारी ने इस मसले पर केंद्र सरकार से सवाल किया और कहा कि क्यों नहीं, भारत चीन से तिब्बत, हांगकांग के बारे में बात करता है। मनीष तिवारी ने आगे कहा कि अगर शी जिनपिंग कह रहे हैं कि उनकी नज़र जम्मू-कश्मीर पर है, तो प्रधानमंत्री या विदेश मंत्रालय क्यों नहीं कहता है कि भारत हांगकांग में हो रहे लोकतंत्र को लेकर प्रदर्शन को देख रहा है, शिंजियांग में हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन, तिब्बत की स्थिति और साउथ चाइना पर चीन की दखल पर हिंदुस्तान नज़र बनाए हुए है। आपको बताते जाए कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को चीनी महाबलीपुरम में पहुंच रहे हैं, जहां पर उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इन्फॉर्मल बैठक में हिस्सा लेना है।

Updated : 10 Oct 2019 9:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top