Home > विदेश > चीन की ज़ेड टी ई टेक कंपनी को एक अगस्त तक अमेरिका में कारोबार की छूट

चीन की ज़ेड टी ई टेक कंपनी को एक अगस्त तक अमेरिका में कारोबार की छूट

अमेरिका ने चीन की दूसरे नंबर की मोबाइल कंपनी ज़ेड टीई को अस्थाई तौर पर कुछेक कारोबार करने की अनुमति दे दी है |

चीन की ज़ेड टी ई टेक कंपनी को एक अगस्त तक अमेरिका में कारोबार की छूट
X

चीन की ज़ेड टीई टेक कंपनी को एक अगस्त तक अमेरिका में कारोबार की छूट

लॉस एंजेल्स । अमेरिका ने चीन की दूसरे नंबर की मोबाइल कंपनी ज़ेड टीई को अस्थाई तौर पर कुछेक कारोबार करने की अनुमति दे दी है। अमेरिका ने इस कंपनी पर गत अप्रैल में पाया कि वह एक संविदा के ख़िलाफ़ चोरी-छिपे उत्तरी कोरिया और ईरान के साथ कारोबार कर रही थी। इस पर इस कंपनी के ख़िलाफ़ अमेरिकी कंपनियों के साथ कारोबार करने के लिए सात वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। यह कंपनी अपने मोबाइल प्रकरण में कुछ पुर्ज़े और सेवाएं अमेरिकी कंपनियों से ले रही थी।

अमेरिकी कामर्स मंत्रालय ने ज़ेड टीई को अमेरिकी कंपनियों के साथ दो जुलाई से एक अगस्त तक सीमित रूप में कारोबार किए जाने की छूट दी है। अमेरिका की प्रतिनिधिसभा ने पिछले गुरुवार को भारी बहुमत से चीन की मोबाइल कंपनियों की सेवाओं को देश की सुरक्षा के लिए घातक बता कर एक विधेयक पारित किया था। ट्रम्प प्रशासन की ओर से दी गई छूट के अनुसार चीने सरकार के एक उपक्रम को अमेरिका में अपनी मान्य मौजूदा मोबाइल सेवाओं और मान्य नेटवर्क के अंतर्गत काम की छूट मिली है।






Updated : 4 July 2018 2:51 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top