Home > विदेश > चीन के खिलाफ कारोबारी जंग और तेज

चीन के खिलाफ कारोबारी जंग और तेज

चीन के खिलाफ कारोबारी जंग और तेज
X

वॉशिंगटन/स्वदेश वेब डेस्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के खिलाफ कारोबारी जंग को और तेज करते हुए 24 सितम्बर से दो सौ अरब डॉलर के मूल्य की आयातित उपभोक्ता वस्तुओं पर सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह घोषणा उस समय की गई है, जब अमेरिकी ट्रेजरी सचिव और चीन के उप प्रधानमंत्री तीन दिन बाद कारोबारी जंग पर वार्ता करने वाले थे। ट्रम्प प्रशासन ने शुरू में दस प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो साल के अंत में बढ़कर 25 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव है।

ट्रम्प ने सोमवार को जारी इस घोषणा के साथ चीन को यह चेतावनी भी दी है कि वह कारोबारी रीति-नीति में बदलाव लाए। उन्होंने यह भी कहा है कि चीन ने अमेरिकी किसानों और औद्योगिक कर्मियों के जनजीवन को प्रभावित करने की कोशिश की तो वह साल के अंत तक 267 अरब डॉलर के मूल्य के आयातित माल पर और सीमा शुल्क लगा देने के लिए बाध्य होंगे।

ट्रम्प की इस घोषणा के बाद सोमवार को चीन के विदेश विभाग में प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्रम्प की इस घोषणा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि चीन इसका माकूल जवाब देगा।

Updated : 18 Sep 2018 3:36 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top