Home > विदेश > ब्राजील के राष्ट्रपति ने दिया यह विवादित बयान, क्या कहा जानें

ब्राजील के राष्ट्रपति ने दिया यह विवादित बयान, क्या कहा जानें

ब्राजील के राष्ट्रपति ने दिया यह विवादित बयान, क्या कहा जानें
X

रियो डी जेनेरियो। अक्सर विवादों में रहने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने बालश्रम का बचाव कर इस सप्ताह एक बार फिर विवाद को न्यौता दे दिया है। दक्षिणपंथी नेता ने इस सप्ताह फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं तब से काम कर रहा हूं, जब मैं आठ साल का था।

इससे पहले उन्होंने गुरुवार को कहा था कि जब कोई आठ-नौ साल का बच्चा काम करता है तो कई लोग जबरन श्रम या बालश्रम कहकर इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा आगे कहा कि अगर वही बच्चा कोका पेस्ट (मादक पदार्थ) पीता है तो कोई कुछ नहीं कहता।

उन्होंने शुक्रवार को एक बार फिर एक समारोह में कहा कि मैं आठ साल की उम्र से काम कर रहा हूं, कभी मक्का उगाया, कभी केले तोड़े। इसके साथ ही मैं पढ़ाई भी कर रहा था।राष्ट्रपति ने कहा कि मैं कोई डींग नहीं मार रहा हूं, यह सत्य है।

उनके इन बयानों की चारों तरफ खूब निंदा की जा रही है।ब्राजील के कानून के अनुसार 16 से कम आयु के बच्चों का काम करना वर्जित है। देश में केवल प्रशिक्षु 14 वर्ष से काम कर सकते हैं। ब्राजील के भूगोल एवं सांख्यिकी संस्थान के अनुसार ब्राजील में पांच से 17 वर्ष के करीब 25 लाख बच्चे या किशोर काम करते हैं।

Updated : 7 July 2019 8:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top