Home > विदेश > अमेरिका ने कहा - सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर करना चाहते हैं काम

अमेरिका ने कहा - सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर करना चाहते हैं काम

अमेरिका ने कहा - सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर करना चाहते हैं काम
X

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह भारत के साथ सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर काम करने की इच्छा रखता है।

यूएस डिपार्टमेंट ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ने ट्वीट कर कहा है कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गणतंत्र दिवस की और उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हैं। हम भारत के साथ विभिन्न मुद्दों जैसे कि सुरक्षा, व्यापार, जल, ऊर्जा आदि पर काम करने की उम्मीद करते हैं।

भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर के ट्वीट को यूएस डिपार्टमेंट ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ने रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर भारत-अमेरिका के बीच रक्षा संबंध को देखकर अच्छा लगा, जिसमें चीनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर को दिखाया गया।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर पहली बार चीनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन किया गया।

Updated : 28 Jan 2020 9:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top