Home > विदेश > उत्तरी कोरिया से आणविक खतरे से उबर नहीं पाया है अमेरिका : पोंपियो

उत्तरी कोरिया से आणविक खतरे से उबर नहीं पाया है अमेरिका : पोंपियो

उत्तरी कोरिया से आणविक खतरे से उबर नहीं पाया है अमेरिका : पोंपियो
X

वाशिंगटन | विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने रविवार को कहा है कि उत्तरी कोरिया से आणविक हथियारों का ख़तरा अभी तक टला नहीं है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कथन के विपरीत पोंपियो ने कहा कि उत्तरी कोरिया के पास आणविक हथियारों का ज़ख़ीरा है और निरस्त्रीकरण पर पुख़्ता क़दम उठाए जाने से पहले यह कहना ग़लत होगा कि उसके पास आणविक हथियार नहीं है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरियाई शासक किम जोंग उन बुद्धवार को दूसरी शिखर वार्ता के लिए हनोई में मिल रहे हैं। हालाँकि ट्रम्प ने पिछले दिनों यह भी कहा था कि उत्तरी कोरिया से अमेरिका को फ़िलहाल कोई ख़तरा नहीं रह गया है।

Updated : 25 Feb 2019 3:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top