Home > विदेश > इंडोनेशिया में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप
X

जकार्ता। इंडोनेशिया के बांदा सागर में तनिम्बर द्वीप समूह के पास 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का प्रभाव ऑस्ट्रेलिया तक पड़ा, वहां भी झटके महसूस किए गए। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटिड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन के 208 किलोमीटर नीचे थी। ऑस्ट्रेलिया के डारविन में रहने वाले नागरिकों ने बताया कि वहां पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ब्यूरो ऑफ मीट्रोलॉजी ने सूनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। सोमवार का भूकंप 'रिंग ऑफ फायर' के भीतर आया है। यूएसजीएस की कहना है कि विश्व में आने वाले भूकंप के 90 प्रतिशत भूकंप इस क्षेत्र में आते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भूकंप आना आम बात नहीं है। टेकटॉनिक प्लेट मूवमेंट के कारण यहां झटके महसूस किए जाते हैं।

Updated : 24 Jun 2019 10:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top