Home > विदेश > नेपाल में लगातार बारिश के बाद बाढ और भूस्खलन से जैसे हालात, 43 लोगों की मौत, 24 लापता

नेपाल में लगातार बारिश के बाद बाढ और भूस्खलन से जैसे हालात, 43 लोगों की मौत, 24 लापता

नेपाल में लगातार बारिश के बाद बाढ और भूस्खलन से जैसे हालात, 43 लोगों की मौत, 24 लापता
X

काठमांडू। नेपाल में मूसलाधार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन हाेने से 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग लापता हैं। साथ ही 20 लोग घायल हो गए हैं। जबकि 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। बाढ़ से नेपाल के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं। बचाव टीमें प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों, खोज और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।

नेपाल आपातकालीन कार्यसंचालन केंद्र के प्रमुख बेद निधि खानल ने बताया कि देशभर में 200 से अधिक स्थानों की पहचान मानसून संबंधित आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में की गई है और बचाव दल, राहत कार्यों, खोज और बचाव कार्यों का संचालन कर रहे हैं। काठमांडू के भी कुछ क्षेत्र में बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गए हैं। मृतकों में तीन सदस्य एक ही परिवार के थे। काठमांडू स्थित उनके घर की दीवार ढहने से तीनों उसकी चपेट में आ गए थे। वहीं तीन अन्य लोग पूर्व के खोतांग जिले में एक भूस्खलन में मारे गए। प्रधानमंत्री खडग प्रसाद शर्मा ओली ने बाढ़ और भूस्खलनों में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए ट्वीट किया कि आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है।

Updated : 14 July 2019 3:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top