Home > विदेश > यूएसए सैन्य अड्डे पर गोलीबारी में 4 की मौत, सऊदी किंग ने किया डोनाल्ड्र ट्रंप को फोन

यूएसए सैन्य अड्डे पर गोलीबारी में 4 की मौत, सऊदी किंग ने किया डोनाल्ड्र ट्रंप को फोन

यूएसए सैन्य अड्डे पर गोलीबारी में 4 की मौत, सऊदी किंग ने किया डोनाल्ड्र ट्रंप को फोन
X

वाशिंगटन। सऊदी अरब के किंग ने एक बंदूकधारी द्वारा अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला कर चार लोगों की जान लेने और बंदूकधारी के सऊदी नागरिक होने की पुष्टि के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया और घटना पर संवेदना जताई। ट्रंप ने ट्वीट किया कि सऊदी अरब के किंग सलमान ने अपनी संवेदना व्यक्त करने और सहानुभूति प्रकट करने के लिए फोन किया। ट्रंप ने कहा कि सऊदी ने कहा कि किसी भी तरह से, आकार या रूप से हमलावर सऊदी लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नेवल एयर स्टेशन पेंसाकोला, फ्लोरिडा में एक हमलावर ने गोलीबारी कर चार लोगों की जान ले ली। शेरिफ डिप्टी ने फिर हमलावर को मार गिराया। अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि हमलावर की पहचान अड्डे पर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सऊदी नागरिक के रूप में हुई है। घटना के कुछ घंटे बाद सऊदी किंग ने ट्रंप को फोन कर संवेदना व्यक्त की। अमेरिकी कानून प्रवर्तन कथित तौर इस बात का पता लगा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना का आतंकवाद से संबंध है या नहीं।

Updated : 7 Dec 2019 7:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top