Home > विदेश > यूएसए ने हाफिज की पिछली गिरफ्तारियों को बताया 'दिखावा'

यूएसए ने हाफिज की पिछली गिरफ्तारियों को बताया 'दिखावा'

यूएसए ने हाफिज की पिछली गिरफ्तारियों को बताया दिखावा
X

वाशिंटन। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने 2001 के भारतीय संसद पर हमले और 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा चीफ हाफिज सईद की गिरफ्तारियों पर शुक्रवार को शक जाहिर करते हुए कहा कि उसकी पिछली गिरफ्तारियों से उसकी गतिविधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

इमरान खान के अगले हफ्ते होने जा रहे अमेरिका दौरे से ठीक पहले ट्रंप प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा- हम अतीत में यह देख चुके हैं। हम इसमें लगातार और एक मजबूत कदम देखना चाहते हैं, न कि सिर्फ दिखावा।

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकी घोषित किए गए हाफिज सईद को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। 2001 के बाद से यह सईद की सातवीं गिरफ्तारी थी। सईद को भारतीय संसद पर आतंकी हमले के फौरन बाद गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी से जब पाकिस्तान की तरफ से आतंकी संगठनों पर की गई कार्रवाई और अमेरिका के विश्वास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- "आपको मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि इतिहास में हमारी साफ नजर है। हम किसी तरह के भ्रम में नहीं है, जिस तरह से पाकिस्तान के सैन्य खुफिया एजेंसी ने इन संगठनों का समर्थन किया है। इसलिए, हम ठोस कार्रवाई देखना चाहते हैं।"

Updated : 22 July 2019 10:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top