मुंबई/स्वदेश वेब डेस्क। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के प्रकरण पर कुछ अभिनेत्रियों ने खुल कर उन्हें सपोर्ट किया है, जिनमें ऋचा चड्डा, प्रियंका चोपड़ा और स्वरा भास्कर का नाम शामिल है। फरहान अख्तर ने भी सपोर्ट किया है। ऐसे में खास बात यह है कि अक्षय कुमार की पत्नी और राइटर व प्रोड्यूसर ट्विंकल ने ट्विटर के माध्यम से तनुश्री के पक्ष में अपनी बात रखी है। उन्होंने उस पत्रकार की बात को शेयर करते हुए लिखा है, जो उस वक्त 2008 में हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर मौजूद थीं, कि तनुश्री को जज करने से पहले और उन्हें शर्मिंदा करने से पहले यह जरूरी है कि इसे पढ़ा जाए (जर्नलिस्ट ट्वीट)। उन्होंने आगे लिखा है कि किसी भी वर्किंग एनवायरमेंट में बिना शोषण के काम करना एक फंडामेंटल अधिकार है और इस बारे में बात करना काफी हिम्मत वाली बात है। बता दें कि जहां ट्विंकल ने अपनी तरफ से तनुश्री को सपोर्ट किया है, वहीं अक्षय कुमार फिलहाल हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिग इस वक्त जैसलमेर में चल रही है और इस फिल्म में नाना पाटेकर भी हैं। सूत्रों के अनुसार नाना भी इस वक्त फिल्म की शूटिंग के लिए जैसलमेर में हैं। आपको यह भी बता दें कि कुछ दिनों पहले जब तनुश्री ने इस मुद्दे को लेकर एक चैनल को इंटरव्यू दिया था, उसमें उन्होंने अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे कलाकारों का भी नाम लिया था, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि अक्षय और रजनीकांत जैसे बड़े कलाकार नाना के ऐसा करने के बावजूद उनके साथ काम करते रहे हैं। आमिर खान, अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने इस बारे में अपनी स्पष्ट राय नहीं रखी है।
तनुश्री के सपोर्ट में आयीं ट्विंकल
Swadesh Digital | 29 Sep 2018 6:20 AM GMT
X
X
Updated : 2018-09-29T17:24:28+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire