Home > मनोरंजन > दो दिन पहले ही आ गया भारत का ट्रेलर

दो दिन पहले ही आ गया भारत का ट्रेलर

दो दिन पहले ही आ गया भारत का ट्रेलर
X

मुंबई। ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर सोमवार को ही सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया। अब तक सूचना थी कि बुद्धवार, 24 अप्रैल को मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें ये ट्रेलर लांच किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सलमान खान के साथ फिल्म की पूरी टीम के मौजूद होने की बात कही जा रही थी। बाद में इस कार्यक्रम में बदलाव करते हुए दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इसे रिलीज कर दिया गया। फिल्म की टीम की ओर से इस कार्यक्रम के बदलाव को लेकर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सलमान खान ने मुंबई में अपनी नई फिल्म दबंग 3 का सेट लगाया है, जिसकी लगातार शूटिंग हो रही है। सलमान खान की इस व्यस्तता की वजह के कारण भारत के ट्रेलर लांच का कार्यक्रम रद्द किया गया। वैसे सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर लांच होते ही इसे देखने वालों की संख्या लाखों में पंहुच गई। ट्रेलर से फिल्म की कहानी को लेकर भी एक अंदाज हो गया है। सलमान खान ने इस फिल्म में एक ऐसी भूमिका की है, जिसकी जिंदगी हर मोड़ पर एक नई घटना के साथ नई दिशा में मुड़ती चली गई। फिल्म में सलमान ने 24 साल के युवक से लेकर 70 साल के बूढ़े तक का किरदार निभाया है। सलमान के साथ कैट्रीना कैफ, दिशा पतानी, तब्बू, जैकी श्राफ, सुनील ग्रोवर और नूरा फतह इस फिल्म का हिस्सा हैं। सुलतान वाले अली अब्बास जाफर ने फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने उनके बड़े बहनोई अतुल अग्निहोत्री की कंपनी के साथ मिलकर सौ करोड़ के बजट की इस फिल्म का निर्माण किया है। सलमान खान इससे पहले अतुल अग्निहोत्री की कंपनी की फिल्म बाडीगार्ड में काम कर चुके हैं।

Updated : 22 April 2019 8:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top