मुंबई। बालाजी टेलीफिल्म्स ने घोषणा की कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' का नाम बदलने का निर्णय किया है। दरअसल ऐसी खबर थी कि सेंसर बोर्ड ने इस नाम को लेकर कुछ आपत्ति दर्ज की थी। प्रकाश कोवेमालुदी के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कंगना रनौत हैं। इस फिल्म के नाम को कुछ लोग खराब और मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए असंवेदनशील बता रहे थे।
एक बयान में बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म का टाइटल बदलकर 'जजमेंटल है क्या' कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस या तकलीफ पहुंचाने का नहीं था। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का नाम 'मेंटल है क्या' से बदलकर 'जजमेंटल है क्या' कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।
Updated : 29 Jun 2019 3:46 PM GMT
Next Story