Home > मनोरंजन > सूर्यवंशी करेगा आतंकवाद का खात्मा

सूर्यवंशी करेगा आतंकवाद का खात्मा

सूर्यवंशी करेगा आतंकवाद का खात्मा
X

मुंबई। आतंकवाद के खिलाफ देश भर में व्याप्त माहौल को ध्यान में रखते हुए निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी के दो नए पोस्टर लांच किए गए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के चीफ का रोल कर रहे हैं, जो आतंकवाद का खात्मा करने के लिए भीषण जंग लड़ता है। इस फिल्म के जारी दोनों पोस्टर में अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी की वर्दी पहले एक्शन में नजर आ रहे हैं। आज जारी हुए पोस्टर में फिल्म के अगले साल, यानी 2020 में ईद के मौके पर रिलीज करने की भी घोषणा की गई है। ये घोषणा इसलिए दिलचस्प है कि पिछले कई सालों से आम तौर पर ईद के मौके पर सलमान खान की ही फिल्में रिलीज होती आई हैं। इस साल भी ईद पर वे अपनी नई फिल्म भारत को रिलीज करने जा रहे हैं। अब तक चर्चा थी कि अगले साल वे ईद के मौके पर दबंग 3 लेकर आएंगे। अब देखना होगा कि ईद पर वे अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म के साथ अपनी फिल्म का मुकाबला करेंगे या अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं करेंगे।

जहां तक सूर्यवंशी की बात है, तो रोहित शेट्टी ने इस फिल्म के संकेत अपनी पिछली फिल्म सिंबा के क्लाइमेक्स में दे दिए थे, जहां एक सीन में सूर्यवंशी के तौर पर अक्षय कुमार नजर आए थे। हाल ही में रोहित शेट्टी ने गोवा में इस फिल्म का पहला शेड्यूल भी किया था। फिल्म का अगला शेड्यूल भी गोवा में होगा। चर्चा ये भी है कि इस फिल्म में सूर्यवंशी के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रोहित की पिछली फिल्मों के सिंहम, यानी अजय देवगन और सिंबा, यानी रणवीर सिंह भी मेहमान भूमिकाओं में नजर आएंगे। अभी तक सूर्यवंशी की हीरोइन का नाम तय नहीं हुआ है। इसे लेकर दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर के अलावा कई नामों की चर्चा है। इस फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी और करण जौहर मिलकर रहे हैं। इन दोनों ने ही मिलकर फिल्म सिंबा का निर्माण किया था। रोहित शेट्टी के साथ अक्षय कुमार की ये पहली फिल्म होगी। अक्षय कुमार की इस साल पहली फिल्म केसरी होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें उनके साथ पहली बार परिणीती चोपड़ा की जोड़ी है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म विश्व प्रसिद्ध सरागढ़ी युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में 21 सिखों की एक टुकड़ी ने दस हजार अफगानियों की फौज के साथ मुकाबला किया था। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की कंपनी में किया गया है।

Updated : 5 March 2019 11:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top