Home > मनोरंजन > कैप्टन बनने के लिए सिद्धार्थ की तैयारियां

कैप्टन बनने के लिए सिद्धार्थ की तैयारियां

कैप्टन बनने के लिए सिद्धार्थ की तैयारियां
X

मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कैप्टन बनने की तैयारियां कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वे भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन उनकी तैयारियों का कनेक्शन भारतीय सेना से जरुर है। जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के खिलाफ हुई कारगिल वार के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनने जा रही बायोपिक की शूटिंग जल्दी ही शुरु होने जा रही है और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में कैप्टन बत्रा का रोल निभाने जा रहे हैं। कारगिल युद्ध के दौरान देश के प्रति फर्ज निभाते हुए अपनी जान न्यौछावर करने वाले कैप्टन बत्रा अपने संवाद ये दिल मांगे मोर के लिए बहुत मशहूर हो गए थे। करण जौहर की कंपनी की साझेदारी में साउथ के निर्देशक विष्णुवर्धन इस फिल्म की कमान संभालेंगे। फिल्म को अगले साल जून में रिलीज करने का इरादा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़, जम्मू, लद्दाख, श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में होगी। कैप्टन बत्रा का घर पालमपुर में ही है। शूटिंग शुरु करने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म की टीम कैप्टन बत्रा के घर जाकर उनके परिजनों से भी मिलेगी। अभी तक इस फिल्म की हीरोइन का नाम तय नहीं हुआ है। सिद्धार्थ इस फिल्म के अलावा इन दिनों दो अन्य फिल्मों में व्यस्त हैं। इन फिल्मों में एकता कपूर की कंपनी बालाजी में बन रही फिल्म जबरिया जोड़ी है, जिसमें वे परिणिती चोपड़ा के साथ हैं, तो दूसरी फिल्म मरजावां में उनके साथ रितेश देशमुख और रकूलप्रीत सिंह हैं और मिलाप जवेरी इस फिल्म के निर्देशक हैं। रितेश और सिद्धार्थ इससे पहले मोहित सूरी की फिल्म एक था विलेन में साथ काम कर चुके हैं। पिछले साल रिलीज हुई नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी की बाक्स आफिस असफलता का सिद्धार्थ के कैरिअर पर बुरा असर पड़ा था।

Updated : 1 April 2019 2:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top