मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की कजिन सिस्टर नूर जहां का मंगलवार को निधन हो गया है। नूर जहां के छोटे भाई मंसूर ने इस खबर को कंफर्म किया है। आपको बताते जाए कि नूर जहां लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रही थीं। मंसूर ने बहन की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। आपको बताते जाए कि नूर शाहरुख खान की चचेरी बहन थीं, नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं। नूर उस वक्त चर्चा में रही थीं जब उन्होंने 2018 के आम चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था और बाद में उसे वापस ले लिया था।
Updated : 29 Jan 2020 8:38 AM GMT
Next Story