Home > मनोरंजन > गणतंत्र दिवस पर शाहरुख खान ने कुछ ऐसे दिया सन्देश

गणतंत्र दिवस पर शाहरुख खान ने कुछ ऐसे दिया सन्देश

गणतंत्र दिवस पर शाहरुख खान ने कुछ ऐसे दिया सन्देश
X

मुंबई। शाहरुख खान हाल ही में शो 'डांस प्लस' में पहुंचे। इस दौरान शाहरुख ने कुछ ऐसी बातें बताईं जिसके बाद फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख ने कहा, 'हमने कभी हिन्दु-मुसलमान की बात नहीं की। मेरी बीवी हिन्दु है, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिन्दुस्तानी हैं।'

शाहरुख की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी तालियां बजाने लगे। शाहरुख ने आगे बताया, 'एक बार जब सुहाना छोटी थी तो उसे एक फॉर्म भरना था जिसमें रिलीजन भरना था। उसने मुझसे पूछा पापा हम कौनसे रिलीजन के हैं। मैंने उसे यही कहा कि हम इंडियन हैं यार, कोई रिलीजन नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।'

शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म के बाद से शाहरुख ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। फैन्स उनकी अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि शाहरुख जल्द अपनी फिल्म का अनाउंसमेंट करें। इतना ही नहीं, फैन्स तो ट्विटर पर शाहरुख की अनाउंसमेंट का हैशटैग भी ट्रेंड करा देते हैं।



Updated : 26 Jan 2020 10:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top