मुंबई। अब इस बात में कोई संदेह नहीं रहा है कि पिछले एक साल से अमेरिका के एक अस्पताल में इलाज करा रहे ऋषि कपूर कैंसर से मुक्त हो गए हैं। खुद ऋषि कपूर ने पहली बार कैंसर की बीमारी का उल्लेख करते हुए कहा है कि वे कैंसर से मुक्त हो गए हैं। ऋषि कपूर ने इलाज के दौरान अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ देने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कठिन वक्त में वे चट्टान की तरह साथ खड़ी रहीं। ऋषि कपूर ने साथ देने के लिए बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा का भी जिक्र करते हुए कहा कि वे सब कुछ छोड़कर मेरे साथ रहे। ऋषि कपूर ने साथ ही अपने कपूर खानदान, फिल्म जगत के दोस्तों के अलावा तमाम फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जो लगातार उनके लिए दुआएं करते रहे। ऋषि कपूर के मुताबिक, पिछले साल एक मई से अमेरिका में उनका इलाज शुरु हुआ था। उनका कहना है कि ये एक बेहद लंबी और थका देने वाली प्रतिक्रिया है। इस दौरान खुद पर नियंत्रण रखे रहना सबसे मुश्किल चुनौती रहती है। मैं ऐसा कर पाया, क्योंकि मेरे साथ मेरी पत्नी नीतू थी, जिसने एक पल भी मुझे ये एहसास नहीं होने दिया कि इस संघर्ष में मैं अकेला हूं। बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा भी साथ बने रहे। मेरे परिवार का सपोर्ट बना रहा। फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त संपर्क में रहे और तमाम लोगों ने मेरे लिए दुआएं की। अब ये तय हो गया है कि ऋषि कपूर जल्दी ही मुंबई लौटेंगे, लेकिन इस बारे में अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्मकार राहुल रवैल पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने ऋषि कपूर के लिए कैंसर शब्द का इस्तेमाल करते हुए एलान किया था कि वे इस बीमारी से मुक्त हो गए हैं। इसके बाद ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि ये हमारे परिवार के लिए गर्व का पल है।
कैंसर मुक्त होने पर बोले ऋषि कपूर
Swadesh Digital | 3 May 2019 2:30 PM GMT
X
X
Updated : 3 May 2019 2:30 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire