Home > मनोरंजन > प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर बनी बायोपिक

प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर बनी बायोपिक

प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर बनी बायोपिक
X

नई दिल्ली। पीएम मोदी के बचपन से प्रेरित शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' रिलीज हो गई है। इससे पहले इस फिल्म के प्रमोशन में केंद्र मंत्री से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगे हुए थे। रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। 'चलो जीते हैं' के स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर से लेकर अंबानी सहित खिलाड़ी और तमाम बड़े नेता पहुंचे। इस दौरान फिल्म को देखकर सभी ने काफी तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर बनी इस बायोपिक को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने प्रमोट किया है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में मुंबई के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह पहुंचे।

हम आपको बता दें कि फिल्म में मोदी के बचपन की कहानियां दिखाई गई हैं। चाय बेचने से लेकर उन्हें जीवन में किस तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली, उसे प्रसंगों में दिखाया गया है। लगभग 35 मिनट की यह फिल्म को इंटरनेट पर रिलीज करने के अलावा चैनलों पर भी दिखाया जाएगा। यह फिल्म मंगेश हडावले ने बनाया है। हालांकि हडावले इस फिल्म को राजनीतिक बताने से इनकार कर रहे हैं

Updated : 30 July 2018 2:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top