Home > मनोरंजन > पीएम ने लता मंगेशकर को ट्वीट कर दी बधाई, रिप्लाई में यह आया, पढ़े पूरी खबर

पीएम ने लता मंगेशकर को ट्वीट कर दी बधाई, रिप्लाई में यह आया, पढ़े पूरी खबर

पीएम ने लता मंगेशकर को ट्वीट कर दी बधाई, रिप्लाई में यह आया, पढ़े पूरी खबर
X

मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। पीएम ने मशहूर गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी है। अमेरिका दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' से देशवासियों को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में सबसे पहले लता मंगेशकर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में आज भी लता दीदी एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिका जाने से पहले लताजी को फोन किया था। हम दोनों का भाई-बहन जैसा रिश्ता है। मोदी ने 'मन की बात' में उनसे टेलिफोन पर हुई बातचीत को सुनवाया। लता दीदी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, लता ने कहा कि आप आशीर्वाद दें तो इस पर मोदी ने कहा कि आप मुझसे बड़ी हैं। लता मंगेशकर ने कहा कि उम्र से बड़े तो बहुत लोग होते हैं, लेकिन काम से जो बड़े होते हैं उनका आशीर्वाद लेना बहुत बड़ा होता है। इस पर मोदी ने कहा कि आपकी विनम्रता नई पीढ़ी के लिए सीख है।

पीएमओ की ओर ट्वीट किया गया-'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अग्रिम बधाई दे दूं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने, अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन कर दिया।'

वहीं लता मंगेशकर की ओर से ट्वीट किया गया-'मैं जानती हूँ कि आपके आने से भारत का चित्र बदल रहा है और वो, वही मुझे बहुत खुशी होती है। बहुत अच्छा लगता है।'

केंद्र में दूसरी बार सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार रविवार को 'मन की बात' की। मोदी ने देशवासियों को त्याहारों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे। उन्होंने 150वीं गांधी जयंती को विशेष बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बेटियों के सम्मान में सोशल मीडिया पर 'भारत की लक्ष्मी' अभियान चलाएं।

Updated : 29 Sep 2019 8:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top