बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगी। आयुष्मान और भूमि ने फिल्म दम लगा के हइशा और शुभ मंगल सावधान में साथ काम किया है। आयुष्मान और भूमि की हिट जोड़ी तीसरी बार पर्दे पर धमाल मचाती नजर आने वाली हैं। आयुष्मान और भूमि, अमर कौशिक की अपकमिंग फिल्म बाला में साथ काम करेंगे। अमर कौशिक ने पिछले साल प्रदर्शित फिल्म स्त्री का निर्देशन किया था।
बताया जा रहा है कि फिल्म बाला की शूटिग मार्च से शुरू हो सकती है। फिल्म को अगले साल सितंबर में रिलीज किया जाएगा। आय़ुष्मान इन दिनों फिल्म ड्रीम गर्ल पर काम कर रहे है। इस फिल्म की शूटिग के बाद वह बाला पर काम शुरू करेंगे। फिल्म बाला एक ऐसे लडक़े की कहानी होगी जिसके समय से पहले बाल उड़ रहे हैं। भूमि पेडनेकर एक ऐसी लडक़ी के किरदार में होंगी जो अपने सांवले रंग के कारण समाज के तानों से परेशान है। फिल्म के माध्यम से ये दिखाया जाएगा कि कैसे समाज में रंग को लेकर भेदभाव किया जाता है।