मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज का मामला चुनाव आयोग तक पंहुच गया है। आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में जाने की खबर मिली है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन इसका उल्लंघन है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी मंगलवार को चुनाव आयोग के इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर लिखित शिकायत करेगी। इधर, मुंबई में फिल्म से जुड़ी टीम ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अगर कोई ऐसा करता है, तो इस बारे में चुनाव आयोग को ही निर्णय करने का अधिकार है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की टीम तय समय पर फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयारियां कर रही है। इससे पहले महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फिल्म के प्रदर्शन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसे महाराष्ट्र में रिलीज न होने देने की बात कही है, लेकिन सिनेमाघरों के मालिकों का कहना है कि मनसे की धमकी का कोई असर नहीं है और फिल्म अपने तय समय पर रिलीज होगी। अप्रैल में ही मोदी पर बनी एक वेब सीरिज भी शुरु होने जा रही है, जो इरोज के प्लेटफार्म पर होगी। दस कड़ियों वाली ये वेब सीरिज बनकर तैयार है और महेश ठाकुर ने इस सीरिज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है, जबकि 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में विवेक ओबेराय नजर आएंगे।
मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज का मामला चुनाव आयोग तक पंहुचा
Swadesh Digital | 25 March 2019 2:59 PM GMT
X
X
Updated : 25 March 2019 2:59 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire