Home > मनोरंजन > कैंसर से जूझ रहे इरफान खान बोले - मैं मर सकता हूं, जिंदगी मुझे मौका दे रही है

कैंसर से जूझ रहे इरफान खान बोले - मैं मर सकता हूं, जिंदगी मुझे मौका दे रही है

कैंसर से जूझ रहे इरफान खान बोले - मैं मर सकता हूं, जिंदगी मुझे मौका दे रही है
X

लंदन। लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज करा रहे इरफान खान की सेहत में सुधार हो रहा है। हाल ही में इरफान ने एक साक्षात्कार में अपनी सेहत से जुड़ी जानकारियों को साझा किया, साथ ही अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म पजल के बारे में भी बात की, जो लॉस एंजिल्स सहित 11 शहरों में रिलीज हो रही है। इरफान ने बताया कि कीमो थौरेपी के कुल छह सत्रों में से चौथा सत्र पूरा हो गया है। छह सत्र पूरे होने के बाद फिर से हमें कैंसर स्कैन करने की जरूरत होगी। हालांकि तीसरे सत्र के बाद स्कैन का परिणाम पॉजीटिव आया है। लेकिन फिर भी छठे सत्र का परिणाम देखना होगा। उसके बाद पता चलेगा ये परिणाम मुझे कहां ले जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान के जीवन की कोई गांरटी नहीं है। मेरा दिमाग हमेशा मुझसे कहता है कि- मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ महीनों में, एक या दो साल में मर सकता हूं। या फिर में अपने दिमाग से की गई इस बातचीत को पूरी तरह खारिज करके उस तरह जी सकता हूं, जिस तरह जिंदगी मुझे जीने का रास्ता दे रही है, और वाकई जिंदगी मुझे बहुत मौका दे रही है। मैं मानता हूं कि चारों ओर अंधकार भरे रास्ते पर मैं चल रहा हूं, मैं नहीं देख सकता कि जिंदगी मुझे क्या दे रही है। उन्होंने कहा आप सोचना रोकिए, योजना बनाना छोडि़ए और शोर को भी, तब आप जिंदगी के दूसरे पहलू को देखते हैं कि वह बहुत कुछ दे रही है। यही कारण है कि मुझे लगता है कि मेरे पास कोई अन्य शब्द नहीं है लेकिन शुक्रिया। कोई अन्य शब्द नहीं है। कोई डिमांड नहीं है। कोई और दूसरा अनुरोध भी नहीं है।

Updated : 3 Aug 2018 12:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top