Home > मनोरंजन > दुनिया को नैतिकता का प्रचार करने से पहले इंडस्ट्री को सही करने की जरूरत : शूजित सरकार

दुनिया को नैतिकता का प्रचार करने से पहले इंडस्ट्री को सही करने की जरूरत : शूजित सरकार

दुनिया को नैतिकता का प्रचार करने से पहले इंडस्ट्री को सही करने की जरूरत : शूजित सरकार
X

मुंबई। फिल्ममेकर शूजित सरकार ने बॉलीवुड बिरादरी को दुनिया के बाकी हिस्सों में नैतिकता पर व्याख्यान देने से पहले अपनी द्वंद्व की लकीर को सही करने और अपनी फिल्मी नैतिकता की जांच करने का सुझाव दिया है। डायरेक्टर ने कहा कि दुनिया को नैतिकता का प्रचार करने से पहले इंडस्ट्री को सही करने की जरूरत है। 'विकी डोनर' और 'पीकू' के डायरेक्टर शूजित सरकार ने ट्विटर पर लिखा-'बॉलीवुड पहले हम तो सुधर जाए... फिर ज्ञान दे दुनिया को... नैतिकता पर ज्ञान या प्रोटेस्ट जरूर करें लेकिन साथ में पहले अपना फिल्मी एथिक चेक करों ..पहले हम अपना डूऐलटी को सुधारे।'

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि शूजित अपने ट्वीट में बॉलीवुड के किसी विशेष व्यक्ति पर कटाक्ष कर रहे थे। हाल ही में बॉलीवुड हस्तियों ने कई घटनाओं पर टिप्पणियां की हैं। नेटिजेंस ने सरकार की इस टिप्पणी को पसंद किया है और उसकी सराहना की है। एक यूजर ने लिखा-'सावधान रहें, सतर्क रहें, जय हिंद।' एक ने लिखा-'बॉलीवुड से कुछ सानी आवाज में से एक।' एक अन्य ने टिप्पणी की-'ईमानदार होने के लिए धन्यवाद।' वहीं टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय एक्टर अनूप सोनी ने लिखा-'बात में दम है।' लेखक एवं फिल्म-समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने लिखा-'मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।' एक अन्य ने अपने टिप्पणी में लिखा-'बहादुर, बहुत कम लोगों को ये बोलने की हिम्मत है।' एक ने ट्वीट किया-'इसी बीच कुछ बॉलीवुड लोगों ने एक दूसरे से 'नैतिकता' के बारे में पूछा, 'क्या यह उस आइटम नंबर की नई लड़की है।'

शूजित सरकार वर्तमान में फिल्म 'गुलाबो सीताबो' में व्यस्त हैं। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म अगले साल 28 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म से अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शूजित सरकार ने सरदार उधम सिंह पर बन रही बायोपिक पर भी काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होगी।



Updated : 5 Dec 2019 8:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top