मुंबई /स्वदेश वेब डेस्क। डायरेक्टर लव रंजन आजकल अपनी अगली फिल्म की अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता के बाद लव अपने अगले प्रोजेक्ट में जुट गए हैं और इसी के लिए उन्होंने अजय देवगन और रणबीर कपूर को भी साइन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लव रंजन की अनाम फिल्म के लिए इलियाना डिक्रूज के नाम की चर्चा हो रही है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन अफवाहें जोरों पर हैं कि लव रंजन की इस फिल्म में इलियाना डिकू्रज अभिनेत्री हो सकती हैं। बता दें कि इलियाना अजय देवगन के साथ 'बादशाहो' और 'रेड' में काम कर चुकी हैं, जबकि रणबीर के साथ वह 'बर्फी' में नजर आई थीं। इलियाना के नाम से पहले इस रोल के लिए आलिया भट्ट और नुसरत भरूचा के भी नाम की चर्चा हो रही थी, लेकिन हाल ही में नुसरत ने यह साफ कर दिया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ, आलिया अपने दूसरे फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, जिनमें 'ब्रह्मास्त्र' और 'कलंक' शामिल हैं। इन दो फिल्मों के बाद आलिया करण जौहर की अगली फिल्म 'तख्त' की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी।
लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आएंगी इलियाना डिक्रूज
Swadesh Digital | 19 Sep 2018 9:44 AM GMT
X
X
Updated : 2018-09-19T20:50:17+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire