Home > मनोरंजन > मशहूर फिल्म एडिटर संजीब दत्ता ने ली अंतिम सांस

मशहूर फिल्म एडिटर संजीब दत्ता ने ली अंतिम सांस

मशहूर फिल्म एडिटर संजीब दत्ता ने ली अंतिम सांस
X

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर संजीब दत्ता का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने हिंदी और बांग्ला की फिल्मों का संपादन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजीब लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली। कई सम्पादकों और निर्देशकों ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें अपनी श्रन्धांजलि अर्पित की हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में संजीब दत्ता ने अपनी मजबूत पहचान बनाई थी। संजीब दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर फिल्म सम्पादक रेनू सलूजा के सहायक के तौर पर की। संजीब ने बतौर सम्पादक अपने करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म 'बड़ा दिन' से की। संबित ने बॉलीवुड में करीब 100 से अधिक फिल्मों का संपादन किया, जिनमें मर्दानी, एक हसीना थी, तुम बिन, इकबाल, आशाएं, डोर, दिल मांगे मोर जैसी कई फिल्में शामिल हैं। साबित को श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक हसीना थी' के सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए जी सिने अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'मर्दानी' के संपादन के लिए स्क्रीन अवार्ड भी मिला। संजीब ने बंगाली फिल्म साहेब बीबी गोलाम (2016) के लिए पूर्वी क्षेत्र का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। उन्होंने एक स्वतंत्र एडिटर के तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी विशेष पहचान और जगह बनाई।

Updated : 16 Sep 2019 6:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top