मुंबई। दीपिका पादुकोण अब फिल्म निर्माता बन गई हैं और निर्माता के रुप में उनकी पहली फिल्म छपाक की शूटिंग शुरु हो चुकी है। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक की पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं। ये फिल्म असली जिंदगी में ये अटैक सहने वाली युवती लक्ष्मी अग्रवाल की आपबीती पर आधारित है। दिल्ली में फिल्म के सेट से दीपिका की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वे एसिड से झुलसे चेहरे वाले गेटअप में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही इसे पसंद करने वालों की संख्या लाखों में हो गई। पिछले साल आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी बनाने वाली मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पोस्टर जारी किया जा चुका है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी अहम रोल कर रहे हैं। एआर रहमान फिल्म में संगीत दे रहे हैं। स्टार फाक्स स्टूडियो के साथ बनाई जा रही इस फिल्म को अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। इसी दिन अजय देवगन ने अपनी वार फिल्म ताना जी को रिलीज करने की घोषणा की है। ताना जी में अजय बहुत दिनों बाद अपनी पत्नी काजोल के साथ नजर आएंगे। सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे।
छपाक के सेट पर दीपिका का अंदाज
Swadesh Digital | 8 April 2019 2:40 PM GMT
X
X
Updated : 8 April 2019 2:40 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire