Home > मनोरंजन > चंकी पांडे ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी

चंकी पांडे ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी

चंकी पांडे ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी
X

मुंबई। अभिनेता चंकी पांडे आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। चंकी का जन्म 26 सितम्बर 1962 को मुंबई में हुआ था। चंकी का असली नाम सुयश पांडेय था, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें चंकी पांडे के नाम से जाना जाता है। चंकी ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म 'आग ही आग' से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। 1987 में आई फिल्म 'तेजाब' में वह सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में थे। इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। 1988 में चंकी ने भावना पांडे से शादी कर ली। उनकी दो बेटियां है। उनकी बेटी अनन्या पांडे फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। चंकी ने 'पाप की दुनिया','घर का चिराग',जहरीले, 'खतरों के खिलाड़ी','आंंखे' आदि फिल्मों में काम किया है।

शानदार अभिनय के बावजूद चंकी को बॉलीवुड में लीड रोल के तौर पर कोई खास पहचान नहीं मिली। 90 के दशक में चंकी के पास बॉलीवुड में कोई खास फिल्में ना होने की वजह से उन्होंने बांग्लादेशी फिल्मों की तरफ रुख किया। चंकी ने फिल्म 'स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची', 'मेयेरा ए मानुष' में काम किया। वहां उनकी फिल्में सुपरिहट होने लगी और वह सुपरस्टार बन गए। चंकी ने अपनी पत्नी के कहने पर 2003 में वापस बॉलीवुड का रुख किया। साल 2003 में चंकी ने 'कयामत : सिटी अंडर थ्रीट' और 'एलान' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में वापसी की। चंकी ने अपने फिल्मी करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनकी कॉमेडी फिल्मों में 'अपना सपना मनी-मनी, हमशक्ल, हाउसफुल, तीस मार खान आदि शामिल है। चंकी पांडे हाल में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में नजर आए हैं। चंकी अगली फिल्म 'जवानी जानेमन' में दिखेंगे।

Updated : 26 Sep 2019 7:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top