Home > मनोरंजन > बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लड़खड़ाई कलंक

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लड़खड़ाई कलंक

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लड़खड़ाई कलंक
X

मुंबई। रिलीज के पहले दिन धमाकेदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन करण जौहर की कंपनी की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक के कारोबार में दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन बाक्स आफिस पर 21.60 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद गुरुवार को दूसरे दिन कलंक का कारोबार 11.45 करोड़ तक सीमित हो गया। इस अप्रत्याशित गिरावट ने इस मल्टी स्टारर फिल्म के भविष्य पर संकट के बादल गहरा दिए हैं। फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि मीडिया में फिल्म के मिले-जुले रिव्यूज और पहले दिन फिल्म देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रियाओं ने फिल्म के कारोबार पर असर किया। कलंक की इस गिरावट ने करण जौहर की कंपनी की पिछली फिल्म केसरी के कारोबार की याद दिला दी। होली के मौके पर रिलीज हुई केसरी ने सिर्फ आधे दिन में ही 21.06 करोड़ का कारोबार किया था। होली के वजह से सुबह से दोपहर तक सिनेमाघर बंद थे और फिल्म के शोज शाम को पांच बजे के बाद शुरु हुए थे। इसके बाद भी केसरी की पहले दिन की कमाई जोरदार रही थी, लेकिन दूसरे दिन केसरी के कारोबार में भी इसी तरह से लगभग आधे की गिरावट आ गई थी। फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की सरकारी छुट्टी का फायदा अब भी कलंक को मिल सकता है और कारोबार में बढ़ोत्तरी की संभावना बनी हुई है। दूसरे दिन के कारोबार के बाद अब भी जानकार मान रहे हैं कि फिल्म पांचवे दिन तक सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है, लेकिन शुक्रवार की कमाई इस लक्ष्य के लिए सबसे अहम रहेगी।

Updated : 19 April 2019 1:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top