Home > मनोरंजन > राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंचे अमिताभ, जानें वजह

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंचे अमिताभ, जानें वजह

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंचे अमिताभ, जानें वजह
X

मुंबई। सोमवार को विज्ञान भवन में आयोजित 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेता अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना सहित कई फिल्मी हस्तियों को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया। वहीं, तबीयत खराब होने की वजह से अभिनेता अमिताभ बच्चन पुरस्कार लेने नहीं पहुंचे। महानायक अमिताभ बच्चन को 50वां दादा साहेब अवार्ड प्रदान किया जाना था। इस संबंध में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अमिताभ बच्चन की सेहत खराब होने की वजह से वे समारोह में नहीं पहुंच पाए हैं। अब उन्हें 29 दिसंबर को एक समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमेशा समारोह के दिन सम्मानित फिल्मी हस्तियों के लिए रात्री भोज की व्यवस्था की जाती है, लेकिन देश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उपस्थित न होने के कारण भव्य रात्री भोजन की व्यवस्था 29 दिसंबर को की गई है। इस दिन सभी सम्मानित किए गए फिल्मी हस्तियों को राष्ट्रपति भवन में रात्री भोज पर आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में उनके मौजूद रहने की उम्मीद है।

Updated : 23 Dec 2019 3:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top