मुंबई। कंगना हाल ही में कई बार आलिया भट्ट की आलोचना कर चुकी हैं। अब उनकी बहन रंगोली ने भी आलिया और उनकी मां सोनी राजदान पर हमला किया है। आलिया को लेकर कंगना के इस हमलावर रुख पर पहली बार कोई एक्टर मैदान में उतरा है और आलिया का पक्ष लेते हुए उन्होंने कंगना के रवैये की आलोचना की है। इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे में आलिया भट्ट के साथ काम करने वाले अभिनेता रणदीप ने आलिया के पक्ष में सामने आते हुए कंगना के रवैये की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर अपनी नई पोस्ट में रणदीप हुड्डा ने आलिया के लिए लिखा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी हुई कि कथित पीड़ित लोगों की टिप्पणियों से आपके काम पर कोई असर नहीं पड़ा और आपने संजीदगी के साथ अपनी खामोशी से उनको जवाब दिया। रणदीप का कहना है कि इससे आलिया के व्यक्तित्व की गंभीरता का एहसास होता है। रणदीप के इस पोस्ट का मुस्करा कर जवाब दिया, लेकिन रणदीप पर कंगना की बहन रंगोली ने हमला बोला। रणदीप की पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया में रंगोली ने लिखा कि परिवारवादी सोच की गैंग खुद आलिया बेबी को बचाने के लिए आगे नहीं आ सकी, तो इसे (रणदीप) को आगे कर दिया। रणदीप के प्रति कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए रंगोली ने उन दिनों की याद दिलाई, जब रणदीप और कंगना एक साथ फिल्म उंगली में काम कर रहे थे, जिसका निर्माण करण जौहर की कंपनी में हुआ था। रंगोली ने आरोप लगाया कि उंगली की शूटिंग के दौरान रणदीप ने कंगना को बहुत परेशान किया। रंगोली ने रणदीप को करण जौहर का चाटुकार बताते हुए लिखा कि इतना कुछ करने के बाद भी रणदीप का कुछ नहीं हुआ, जबकि चाटुकारिता करके आलिया सफल हो गई। रंगोली ने रणदीप को स्थाई तौर पर फ्लाप करार दे दिया। रंगोली ने ही सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में आलिया और उनकी मां सोनी राजदान के अप्रवासी भारतीय होने के मुद्दे पर तंज कसते हुए दोनों पर आरोप लगाया था कि ये दोनों धर्म के नाम पर लोगों के बीच नफरत बांटने का काम कर रही हैं और इस देश में इन दोनों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
आलिया को लेकर रणदीप हुड्डा से भिड़ीं कंगना की बहन
Swadesh Digital | 16 April 2019 12:24 PM GMT
X
X
Updated : 16 April 2019 12:24 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire