मुंबई। बीते कुछ सालों में आमिर खान की फिल्में साल के आखिर में नवंबर और दिसंबर फिल्मों के बीच रिलीज होती आई हैं। अब वे अपनी नई फिल्म शुरु करने जा रहे हैं, जिसका टाइटल है लाल सिंह चड्ढा, जो अधिकारिक रुप से हालीवुड की फिल्म फारेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। अब खबर मिल रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है और मिली जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म अगले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर आमिर खान की हालिया सालों में पीके, थ्री इडियटस और दंगल जैसी फिल्मों ने बाक्स आफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। पिछले साल आमिर खान की फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां दीवाली के मौके पर रिलीज की गई थी और बाक्स आफिस पर इस फिल्म का बुरा हश्र हुआ था। आमिर खान अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में एक सिख किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अदैवत चंदन कर रहे हैं, जो आमिर खान की कंपनी में बनी फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में आमिर के अलावा दंगल फेम गर्ल जायरा वसीम की मुख्य भूमिका थी। लाल सिंह चड्ढा की एक और खास बात ये है कि इसके पटकथा लेखन से अभिनेता अतुल कुलकर्णी जुड़े हैं, जो पहली बार किसी फिल्म का लेखन कर रहे हैं। अतुल पूर्व में आमिर के साथ फिल्म रंग दे बसंती में काम कर चुके हैं। अभी तक लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की हीरोइन का नाम तय नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि इस साल जुलाई में इस फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा और इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग का काम जारी रहेगा।
आमिर की फिल्म की रिलीज तारीख हुई तय
Swadesh Digital | 4 May 2019 1:14 PM GMT
X
X
Updated : 4 May 2019 1:14 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire