Home > मनोरंजन > भारत के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया 'जयतु भारतम', पीएम मोदी ने की तारीफ

भारत के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया 'जयतु भारतम', पीएम मोदी ने की तारीफ

भारत के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया जयतु भारतम, पीएम मोदी ने की तारीफ
X

मुंबई। देश कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ने के लिए देश के 211 गायकों ने एक स्वर में एक गीत गाया है, जिसका शीर्षक है 'जयतु भारतम,जयतु भारतम,वसुधैव कुटुंबकम।' सोशल मीडिया पर इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा-'नमस्कार.. हमारे आईएसआरए के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम।'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस गाने की तारीफ की है। उन्होंने लता मंगेशकर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'

इस गीत को 14 भाषाओं में गाया गया है। इस गाने को आशा भोसले, अलका याग्निक, अनूप जलोटा, हरिहरन, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, सोनू निगम सहित 211 गायकों ने मिलकर गाया है। खास बात यह है कि इस गाने को सबने अपने-अपने घर पर ही रहकर रिकार्ड किया है। इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है। यह गाना प्रत्येक भारतीय के लिए सलामी के तौर पर है, जो इस कठिन समय में एक परिवार की तरह एकता के साथ खड़े हैं। यह गीत प्रत्येक भारतीय में ऊर्जा का संचार करता है।

Updated : 18 May 2020 2:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top