Home > शिक्षा > नौकरी > टेलिकॉम सेक्टर में निकलेंगी हजारों की नौकरियां

टेलिकॉम सेक्टर में निकलेंगी हजारों की नौकरियां

टेलिकॉम सेक्टर में निकलेंगी हजारों की नौकरियां
X

नई दिल्ली। देश के टेलिकॉम सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए एक बार फिर बड़ा झटका लगने वाला है। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों, आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया के मर्जर से हजारों नौकरियों के जाने का खतरा बढ़ गया है। एक अनुमान के मुताबिक 2500 से 5000 के बीच लोगों की नौकरी जा सकती है। ये संभावना दोनों कंपनियों के मिल जाने के बाद सामने आ रही है। क्योंकि कई ऐसे पद है, जिन पर दोनों ही कंपनियों में लोग तैनात थे, लेकिन अब उतने लोगों की जरूरत नहीं होगी।

आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया के मर्जर के बाद नई कंपनी में 15 हजार तक कर्मचारियों के रहने की संभावना होगी। ऐसे में दोनों ही कंपनियों के अतरिक्त कर्मचारियों को 'ले-ऑफ' का सामना करना पड़ सकता है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक आइडिया सेलुलर बहुत से कर्मचारियों को अपने पैरेंट ग्रुप, आदित्य बिड़ला समूह में बुला सकता है। इसके अलावा दोनों कंपनियां अपने टॉवर कारोबार पर भी एक बार पुन: विचार कर रही हैं, जिसके बाद उस क्षेत्र में भी अतरिक्त कर्मचारियों को कम किया जा सकता है। इसी तरह वोडाफोन इंडिया अपने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना भी दे सकती है। दोनों कंपनियों के मिलने के बाद से करीब 73 हजार साइट्स ऐसी है, जो ओवरलैप कर रहीं हैं।

आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया के मर्जर को सभी शासकीय मंजूरियां मिल चुकी हैं। इसके बाद अस्तित्व में आने वाली कंपनी, भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी, जिसके पास भारत के मोबाइल फोन ग्राहकों का एक तिहाई होगा।

Updated : 10 Sep 2018 1:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top