Home > शिक्षा > नौकरी > EPFO में ग्रेजुएट्स के लिए 2189 भर्तियां

EPFO में ग्रेजुएट्स के लिए 2189 भर्तियां

EPFO में ग्रेजुएट्स के लिए 2189 भर्तियां
X

नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत कुल 2189 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2019 है।

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट, पद : 2189 (अनारक्षित : 113)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

- इसके साथ ही डाटा एंट्री के कार्य में कम से कम 5000 की डिप्रेशंस की गति होनी चाहिए।

- इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

- कम्प्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारो को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

वेतनमान : 25,500 रुपये।

आयु सीमा :

- न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। इसकी गणना 21 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

- एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

- योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।

- एससी/एसटी/ दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस/ महिलाओं के लिए 250 रुपये।

- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आईएमपीएस/मोबाइल वालेट के जरिए किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

- सबसे पहले वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर लॉगइन करें।

- होमपेज पर मिसलेनियस सेक्शन पर कर्सर लाकर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट दिखाई देगा।

- इस शीर्षक के आगे दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।

- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।

- अब आवेदन करने के लिए पुन: रिक्रूटमेंट वेबपेज पर आएं और उपरोक्त शीर्षक के आगे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक और नया वेबपेज खुल जाएगा।

- यहां सबसे ऊपर की ओर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक बटन पर टैब करें।

- फिर आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिशा-निर्देशों के जुड़ा पेज खुल जाएगा। इसे पढ़ें और कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई बेसिक जानकारी को दर्ज करें।

- फिर नीचे दिए सिक्योरिटी कोड को दर्ज करके सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक करें।

- खुलने वाले नए वेबपेज पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।

- इसके बाद अगले वेबपेज आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता और मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करके सेव एंड नेक्सट बटन टैब करें।

- ऐसा करने पर भरा आवेदन पत्र आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे पुन: एक बार जांचे।

- पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही सेव एंड नेक्सट बटन पर टैब करें।

- क्लिक करते ही एक और नया वेबपेज खुलेगा। यहां मांगे गए प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों की स्कैन कॉपियों को अपलोड करें।

- इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 जुलाई 2019

अधिक जानकारी यहां

वेबसाइट : www.epfindia.gov.in

Updated : 29 Jun 2019 4:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top