Home > शिक्षा > नौकरी > 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्तियां

10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्तियां

10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्तियां
X

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बीते कुछ दिनों से लगातार विभिन्न जोन्स में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाल रहा है। एक बार फिर उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। आप 10वीं, 12वीं पास या डिप्लोमाधारी हैं और रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है।

पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस के 2792 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, आवेदन कब से कब तक कर सकते हैं, चयन की प्रक्रिया क्या होगी, उम्र सीमा क्या मांगी गई है.. ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको यहां दिए जा रहे हैं।

साथ ही आधिकारिक वेबसाइट और आवेदन करने के लिए जरूरी लिंक्स भी आगे दिए जा रहे हैं।

पद का नाम - एक्ट अपरेंटिस

पदों की संख्या - 2792

शैक्षणिक योग्यता - अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

अंतिम तारीख - उम्मीदवार 6 मार्च 2020 से लेकर 5 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल की गई है। पहले भी इन पदों के लिए आवेदन किए जा चुके हैं।

आवेदन की प्रक्रिया - रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने हैं। जिस वेबसाइट से आवेदन होंगे, उसका लिंक आगे दिया जा रहा है।

आवेदन शुल्क - सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि अन्य वर्गों के उम्मीदवारों व महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

Updated : 8 March 2020 6:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top