Home > शिक्षा > नौकरी > राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर के 46 पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर के 46 पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर के 46 पदों पर निकली भर्ती
X

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, जयपुर ने असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 46 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पद राज्य की विद्युत वितरण कंपनियों के लिए भरे जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 02 जुलाई 2018 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा।

असिस्टेंट इंजीनियर, (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 34

विद्युत कंपनियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
- राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएन), पद : 02 (अनारक्षित)
- राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएन), पद : 16 (अनारक्षित : 07)
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएन), पद : 16 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/पावर सिस्टम एंड हाई वोल्टेज/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/पावर इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री हो।
असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल), कुल पद : 02
विद्युत कंपनियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
- राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएन), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से मेकेनिकल/प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल/थर्मल/मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन/पावर इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री हो।
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), कुल पद : 01
विद्युत कंपनियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएन), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री हो।
असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी), कुल पद : 09
विद्युत कंपनियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
- राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएन), पद : 08 (अनारक्षित :05)
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएन), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : कंप्यूटर साइंस//कंप्यूटर एप्लीकेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में एमई/एमटेक की डिग्री प्राप्त हो। या बीई/बीटेक हो।
सभी पदों के लिए : हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान हो। इसके अलावा राजस्थानी संस्कृति की जानकारी भी हो।
वेतनमान : बेसिक पे- 56,100 रुपये
आयु सीमा (पदों के अनुसार)
- असिस्टेंट इंजीनियर : न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष।
- शेष पदों के लिए : न्यूनतम 18 और अधिकतम 41 वर्ष।
- अधिकतम आयुसीमा में राजस्थान के मूल निवासियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- आयुसीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2019 के आधार पर किया जाएगा।

Updated : 15 Jun 2018 4:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top