Home > शिक्षा > नौकरी > एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
X

नई दिल्ली। एसएससी ने कम्बाइंड हायर सेकंड्री लेवल परीक्षा 2019 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए 3259 पदों पर भर्ती की जा रही है। एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल 2019 की शाम पांच बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। इस आवेदन के लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2019 है। आवेदन फॉर्म पाने के लिए और आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवा आयोग की आधिकारी वेबसाइट ssc.nic.in को विजिट कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल में हो दो परीक्षाएं-

एसससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी जिसका आयोजन 1 जून से 26 जून 2019 के बीच किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 29 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी।

एसएससी सीएचएसएल 2019 के जरिए कुल 3259 पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवार एलडीसी क्लर्क बनेंगे। जिनमें जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट या छंटनी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-1 है।

शैक्षणिक योग्यता-

सीएचएसएल के लिए 18 से 27 साल के उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 अगस्त 2019 से होगी। अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार को कम से कम 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। डाटा एंटी ऑपरेटर के लिए साइंस ग्रेड से 12वीं पास करना अनिवार्य है।

वेतन- एसएससी सीएचएसएल के तहत चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल - 5200 - 20200 और 5200 - 20400 रुपए होगा।

ऐसे करें आवेदन-

1- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

2- अपने ईमेल के साथ खुद का रजिस्ट्रेशन कराएं।

3- Apply नाम के टैब पर क्लिक करें।

4- अब आप एक नए पेज पर होंगे यहां CHSL पर क्लिक कर apply टैब पर क्लिक करें।

5- अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और डाकुमेंट्स अपलोड करें।

6- फीस जमा कराएं

Updated : 5 March 2019 5:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top